
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को सस्ते इंटरनेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बयान पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि सिर्फ डेटा ही लोगों की जरूरतों को पूरा नहीं करता है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विदेश दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ डेटा से पेट नहीं भरता, सस्ता पेट्रोल-डीजल, गैस, दाल, चावल, तेल, घी और आटा भी होना चाहिए.
यह भी पढ़ें
सपा प्रमुख ने मंगलवार को ट्वीट किया, ”सस्ता पेट्रोल-डीजल, गैस, दाल, चावल, तेल, घी और आटा भी हो न कि केवल डेटा… क्योंकि डेटा से पेट नहीं भरता.”
उन्होंने इसी ट्वीट में सवाल उठाते हुए कहा ” सवाल यह है कि जब हैं भूखे पेट, तो क्या करेगा नेट— विदेशों में सम्पन्न लोगों से ताली बजवाना और देश में विपन्न आदमी की थाली सजवाना…दो अलग-अलग बातें हैं.”
सस्ता पेट्रोल-डीज़ल, गैस, दाल, चावल, तेल, घी और आटा भी हो न कि केवल डेटा… क्योंकि डेटा से पेट नहीं भरता.
सवाल ये है कि:
जब हैं भूखे पेट, तो क्या करेगा नेट.
विदेशों में सम्पन्न लोगों से ताली बजवाना और देश में विपन्न आदमी की थाली सजवाना… दो अलग-अलग बातें हैं. pic.twitter.com/N9t52RBLnO
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 3, 2022
अखिलेश यादव ने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विदेश में लोगों को संबोधित करते हुए एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें मोदी कह रहे हैं, ‘‘भारत में जितनी फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी है——.” अभी मोदी का वाक्य पूरा भी नहीं हो रहा कि लोग उत्साह के साथ खूब जमकर तालियां बजा रहे हैं. मोदी कहते हैं, ”इतना ही नहीं, तालियां तो अब बजने वाली हैं. तालियां इस बात पर बजने वाली हैं कि जितना सस्ता डेटा है वह बहुत से देशों के लिए अकल्पनीय है.”
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी यूरोप के तीन देशों की यात्रा पर हैं. यात्रा के पहले चरण में सोमवार को वह जर्मनी पहुंचे. मोदी ने जर्मनी में भारतीय समुदाय को संबोधित किया.
प्रवासी भारतीयों के लिए प्रधानमंत्री का एक घंटे का संबोधन बर्लिन में ‘थिएटर एम पोस्टडैमर प्लात्ज’ में हुआ. वहां बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय एकत्र हुए थे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने ‘भारत माता की जय’, ‘मोदी है तो मुमकिन है’ और ‘2024, मोदी फिर एक बार’ जैसे नारे लगाए.
मंगलवार को मोदी जर्मनी से डेनमार्क पहुंचे और इसके बाद अपनी यात्रा के अंतिम चरण में वह कुछ समय के लिए फ्रांस में रुकेंगे, जहां वह फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे.
Be First to Comment