
Gold-Silver Price : बुलियन बाजार में दिख रहा उतार-चढ़ाव. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:
मजबूत डॉलर के चलते बुलियन बाजार अभी थोड़ा सुस्त दिख रहा है. बुधवार को तड़के अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तीन महीनों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था. वहीं, घरेलू बाजार में जहां गोल्ड गिरावट पर था, चांदी में मामूली बढ़त दर्ज हो रही थी. दोपहर 12 बजे के आसपास मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमच 50,448 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही थी. इसमें 138 रुपये या 0.27% की गिरावट आई थी. पिछली क्लोजिंग 50,586 पर हुई थी. वहीं, चांदी 18 रुपये या 0.03% बढ़कर 60,636 पर ट्रेड कर रहा था. मेटल पिछले कारोबार में 60,618 पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो आज तड़के सुबह स्पॉट गोल्ड 0.1% की गिरावट के साथ 1,838.26 डॉलर प्रति बैरल पर था. वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर भी 0.2% की गिरावट लेकर 1,836.50 के स्तर पर था.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 51,496
995- 50,290
916- 47,170
750- 38,622
585- 30,125
सिल्वर 999- 61,473
सर्राफा बाजार में सोने के आभूषणों की अलग-अलग कैरेट में कीमत
Fine Gold (999)- 5,150 रुपये
22KT- 5,026 रुपये
20KT- 4,583 रुपये
18KT- 4,171 रुपये
14KT- 3,322 रुपये
Silver- (999)- 61,473
अगर कल के रेट की बात करें तो मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 115 रुपये की गिरावट के साथ 50,983 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. वहीं, चांदी की कीमत 214 रुपये लाभ के साथ 61,569 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. वायदा बाजार में मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 77 रुपये की तेजी के साथ 51,036 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था.
Be First to Comment