
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से रेललाइनों के विस्तार और उनको चुस्त दुरूस्त रखने का प्रयास किया जाता रहा है. इसके लिए जोनल स्तर पर प्री-इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के साथ इंजीनियरिंग वर्क आदि भी किया जाता रहता है जिस वजह से ट्रेफिक ब्लॉक लिया जाता है.
इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के नागपुर मंडल (Nagpur Division) के कन्हान स्टेशन (Kanhan Station) पर नई साईडिंग लाईन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस वजह से राजस्थान के अजमेर, जोधपुर, बीकानेर और भगत की कोठी से ओडिसा के पुरी (Puri) और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) के लिए संचालित ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागरपुर मंडल के कन्हान स्टेशन पर नई साईडिंग लाईन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगीः-
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. ट्रेन संख्या 20823, पुरी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 08.08.22 व 11.08.22 को रद्द रहेगी.
2. ट्रेन संख्या 20824, अजमेर- पुरी रेलसेवा दिनांक 11.08.22 व 16.08.22 को रद्द रहेगी.
3. ट्रेन संख्या 20813, पुरी- जोधपुर रेलसेवा दिनांक 10.08.22 को रद्द रहेगी.
4. ट्रेन संख्या 20814, जोधपुर-पुरी रेलसेवा दिनांक 13.08.22 को रद्द रहेगी.
5. ट्रेन संख्या 20845, बिलासपुर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 06.08.22 व 11.08.22 को रद्द रहेगी.
6. ट्रेन संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा दिनांक 09.08.22 व 14.08.22 को रद्द रहेगी.
7. ट्रेन संख्या 20843, बिलासपुर-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 08.08.22 व 09.08.22 को रद्द रहेगी.
8. ट्रेन संख्या 20844, भगत की कोठी-बिलासपुर रेलसेवा दिनांक 11.08.22 व 13.08.22 को रद्द रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway, Train Cancelled
FIRST PUBLISHED : August 06, 2022, 20:13 IST