
REET Answer Key 2022: राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर (REET) यानि REET 2022 का आंसर की (REET Answer Key 2022) नियत समय में जारी की जाएगी. आंसर की (REET Answer Key 2022) जारी होने के बाद उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा (REET 2022 Exam) के लिए शामिल हुए हैं, वे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (BSER) की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर आंसर की (REET Answer Key 2022) डाउनलोड कर सकते हैं. REET 2022 की परीक्षा 23 और 24 जुलाई, 2022 को आयोजित की गई थी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.reetbser2022.in/ पर क्लिक करके भी अपना आंसर की (REET Answer Key 2022) डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके भी आंसर की (REET Answer Key 2022) देख सकते हैं. यह परीक्षा (REET 2022 Exam) दो स्तरों के लिए आयोजित की गई थी. स्तर 1 प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए था, जबकि स्तर 2 माध्यमिक शिक्षक के लिए था. परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की गई थी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी.
REET Answer Key 2022 ऐसे करें चेक
REET की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.
होमपेज पर REET Answer Key 2022 लिंक पर क्लिक करें.
यदि आवश्यक हो तो अपनी क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें.
REET Answer Key 2022 डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लें.
ये भी पढ़ें…
SCIL में पाना चाहते हैं नौकरी, तो ये योग्यता होनी है जरूरी
DRDO में इन 630 पदों पर बिना परीक्षा मिल सकती है नौकरी,आवेदन की कल अंतिम तिथि
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: REET exam
FIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 13:11 IST